इस कालम के अंतर्गत आप अपनी रचनायें भेज सकते है | रचनाओं के अंतर्गत – कविता , कहानी , ज्वलंत समस्याओं तथा सामाजिक विकास में सहयोग पर लेख | इसके अतिरिक्त अन्य साहित्यिक विधाओं पर रचनायें भेज सकते है |
रचनायें भेजने के नियम तथा दिशा-निर्देश –
- आपकी रचनायें मौलिक (स्वरचित) होनी चाहिये | इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी | किसी की रचना को फेर- बदल कर या अपनी बनाकर प्रस्तुत न करें |
- भेजी गई रचनायें कहीं प्रकाशित न की गई हो |
- रचना का शीर्षक अवश्य दें | रचना को hindtaker@gmail.com पर भेजें ।
- कोई भी रचना अंग्रेजी के शब्दों में न हों |
- रचनायें हिंदी में टाइप करके भेजें |टाइप करते समय व्याकरण पर अवश्य ध्यान दें |
- रचना के अंत में अपना नाम , जन्म तिथि , जिला, प्रदेश तथा देश का उल्लेख अवश्य करें | यदि आप चाहे तो अपना मोबाइल नम्बर तथा पता भी उल्लेखित कर सकते है , यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है |
- यदि आप अपनी स्वरचित कविता को गाकर सुनाना चाहते है तो अपना विडियों भेज सकते है |
- किसी प्रकार की असुविधा के लिए आप “सम्पर्क” में अपनी समस्यायें भेज सकते है या hindtaker@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं |
डाक से भेजी गई रचनायें सम्मिलित नहीं की जायेंगी | - किसी भी रचनाकार को किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नहीं दिया जायेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें